वॉट्सएप लाया वीडियो कॉल करने का नया फीचर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वॉट्सएप लाया वीडियो कॉल करने का नया फीचर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। वॉट्सएप जल्द वीडियो के लिए एक नया फीचर picture-in-picture मोड ला सकता है। WABetalInfo के ट्वीट के मुताबिक ये फीचर फिलहाल एंड्रॉएड 2.17.265 वर्जन में है। इसमें API के चलते ये फीचर सिर्फ एंड्रॉएड 8.0/ एंड्रॉएड O के बीटा वर्जन के लिए ही है, जिससे ये फीचर एनेबल किया जा सकेगा।

क्या होता है picture-in-picture मोड
जैसा कि जारी स्क्रीनशॉट में भी देखा जा सकता है, PIP मोड एक ऐसा फीचर है जो वीडियो कॉल के लिए होता है। इस फीचर के ज़रिए वॉट्सएप पर video call कर रहे यूज़र छोटी window में भी कॉल पर बात कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप बात करते-करते बाकी किसी ऐप पर काम करना चाहते हैं तब भी आसानी से कर सकते हैं।

बता दें कि फिलहाल ये सिर्फ एंड्रॉएड के लिए ही मौजूद है और जल्द इसकी iOS पर आने की उम्मीद की जा रही है।

इससे पहले वॉट्सएप ने अपने ऐप में चैटिंग के दौरान यूजर्स के शेयरिंग एक्सपीरिएंस को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। इसके फीचर के ज़रिए यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स को हर फॉर्मेट की फाइल शेयर कर पाएंगे। बता दें कि ये सिंगल कॉन्टैक्ट और ग्रुप दोनों पर काम करेगा।

 

Created On :   20 July 2017 11:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story