भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 अगस्त से हफ्ते में 2 दिन

NOW Bhopal-Singrauli-Bhopal Superfast Express Week 2 August
भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 अगस्त से हफ्ते में 2 दिन
भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 अगस्त से हफ्ते में 2 दिन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये, गाड़ी संख्या 22165-22166 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में 1 दिन की जगह 2 दिन चलाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के TIME TABLE में भी परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहले घोषित प्रात: 9 बजे के स्थान पर अब शाम 8.25 बजे सिंगरौली स्टेशन से चलेगी। 

गाड़ी चलने के दिन एवं फेरे 

  • 22166 सिंगरौलीी-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार)।
  • 22165 भोपाल-सिंगरौलीी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार)।

गाड़ी की नियमित सेवा 

  •  22166 सिंगरौलीी-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 अगस्त 2017(मंगलवार) से ।
  •  22165 भोपाल-सिंगरौलीी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 अगस्त 2017(बुधवार) से ।

कोच कम्पोजीशन 

इस गाड़ी में 1st First Class II air conditioned category, 1 second air conditioned category, 1 third condition class, 8 sleeper class, 6 general category और  2 SLR सहित कुल 19 कोच रहेंगे। 

हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन निरस्त 

रेल प्रशासन ने 22166-22165 सिंगरौली-भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट नई गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी संख्या 01661-01662 हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

Created On :   11 Aug 2017 2:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story