अब Truecaller से भी करिए Video Calling, करना होगा बस ये काम

now you can doing video calling with the help of truecaller app
अब Truecaller से भी करिए Video Calling, करना होगा बस ये काम
अब Truecaller से भी करिए Video Calling, करना होगा बस ये काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉलर आईडी एप Truecaller के जरिए अब आप Video Calling भी कर सकते हैं। मंगलवार को एप ने इस नए फीचर को यूजर्स के लिए अपडेट किया है। Truecaller ने ये फीचर Google Duo video Calling एप के साथ मिलकर पेश किया है। अब आप एंड्रायड या आईओएस यूजर से Video Calling कर सकते हैं। 

कंपनी ने क्या कहा? 

Truecaller के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "अब Truecaller यूजर एप से ही Video Callling कर सकते हैं। गूगल जैसे पार्टनर के साथ मिलकर हम अब मिलकर अपने लाखों यूजर को Google Duo के जरिए हाई-क्वीलिटी Video Calling करने का एक्सपीरियंस देंगे।"

कब हुई थी पार्टनरशिप? 

Truecaller और Google दोनों कंपनियों के बीच मार्च में पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप के एलान के साथ ही Truecaller ने कई और नए फीचर को भी रिलीज करने की घोषणा की थी। अप्रैल में ही कंपनी ने फ्लैश मैसेजिंग फीचर की शुरुआत की थी। 

कैसे होगी Video Calling? 

इस फीचर के लिए पहले आपको एप को अपडेट करना होगा। इसके बाद आप जैसे ही कॉन्टेक्ट सेक्शन में जाकर कॉन्टेक्ट ओपन करेंगे तो आपको इसमें Google Duo Video Calling का ऑप्शन दिखेगा। इस एप में पहले ही मैसेज और कॉलिंग का फीचर है। 
  

Created On :   3 Aug 2017 3:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story