OnePlus 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, इसमें मिलेंगे ये स्पेेशल फीचर्स

oneplus launches oneplus 5 with iphone 7 features
OnePlus 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, इसमें मिलेंगे ये स्पेेशल फीचर्स
OnePlus 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, इसमें मिलेंगे ये स्पेेशल फीचर्स

टीम डिजिटल,नई दिल्‍ली. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो गया है. इसका डिजाइन होम बटन को छोड़ iPhone7 Plus से मिलता-जुलता है. OnePlus 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा, क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम है. अमेरिका में OnePlus 5 की कीमत 479 डॉलर (लगभग 31,000) रुपए रखी गई है. अमेजन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन की सेल गुरुवार 22 जून 4.30pm से भारत में शुरू कर दी जाएगी. भारत में इसके बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपए और 8GB रैम/ 128GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए होगी.

शानदार है OnePlus 5 का कैमरा

OnePlus 5 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी के अनुसार अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16MP का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20MP का है.

OnePlus 5 के फीचर्स

डुअल सिम वाला OnePlus 5 OxygenOS बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर चलता है. इसमें 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Adreno 540 GPU दिया गया है. इससे पहले केवल Asus ZenFone AR में ही 8GB रैम दिया था. इस स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, पहला 6GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज. बैटरी की बात करें तो OnePlus 5 में OnePlus 3T (3400mAh) के मुकाबले 3300mAh की बैटरी दी गई है लेकिन तकनीकी रुप से ये 20 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देगा. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया है.

Created On :   22 Jun 2017 3:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story