महाराष्ट्र में जरूरतमंद किसानों को ही कर्जमाफी

Only the needy farmers in Maharashtra will get the benefit of debt waiver
महाराष्ट्र में जरूरतमंद किसानों को ही कर्जमाफी
महाराष्ट्र में जरूरतमंद किसानों को ही कर्जमाफी

टीम डिजिटल, मुंबई. किसान आंदोलन के दौरान कर्जमाफी की घोषणा करने वाली महाराष्ट्र सरकार अब केवल जरूरतमंद किसानों के ही कर्ज माफ करेगी. राज्य सरकार ने संयुक्त समिति का गठन किया है जो हफ्ते भर के भीतर उन परिस्थितियों के बारे में विचार-विमर्श करेगी, जिनके जरिए यह सुनिश्चित हो सकेगा कि इस कर्ज माफी का लाभ किन्हें मिलना चाहिए. इस एलान के बाद जिन किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी है वो इस योजना से बाहर हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले यह सुनिश्चित करेगी कि कर्ज माफी का फायदा केवल जरूरतमंद किसानों को ही मिले. इसके लिए सरकार डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करेगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान 11 जून को कर्जमाफी की घोषणा की थी. यह घोषणा किसान संगठनों की उस धमकी के बाद की गई थी, जिसमें किसान नेताओं ने आंदोलन को तेज करने की धमकी दी थी.

Created On :   18 Jun 2017 3:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story