आस्ट्रेलिया टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द, पेमेंट को लेकर संघ और टीम में ठनी

Payments raised between Australia Cricket Association and players, South Africa tour canceled
आस्ट्रेलिया टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द, पेमेंट को लेकर संघ और टीम में ठनी
आस्ट्रेलिया टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द, पेमेंट को लेकर संघ और टीम में ठनी

डिजिटल डेस्क, सिडनी. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरूवार को साउथ अफ्रीका के दौरे का बहिष्कार कर दिया। दरअसल पेमेंट को लेकर खिलाड़ियों और आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसीए) बीच ठन गई है, जिसे लेकर टीम ने दौरे से इनकार कर दिया। 

खिलाड़ियों के इस दौरे से पीछे हटने के बाद अब विवाद बढ़ सकता है, क्योंकि टीम के ऐसा करने से बांग्लादेश, भारत का दौरा और साल की एशेज सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं संघ के मुताबिक खिलाड़ी नए समझाैते पर सहमति के बिना साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जायेंगे, क्योंकि आस्ट्रेलिया के साथ उनका मौजूदा करार 30 जून को खत्म हो चुका है। ऐसे में खिलाड़ियों को नए करार के बिना मना पाना मुश्किल है।

एसीए ने विवाद को न सुलझा पाने पर खेद जताते हुए कहा कि ये काफी निराशा भरा है कि टीम और संघ के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। वहीं ऑस्टेलिया के खिलाड़ियों का कहना है कि दौरा रद्द करने का फैसला 200 से ज्यादा पुरूष और महिला खिलाड़ियों के समर्थन में किया गया है जो अभी बेरोजगार हैं। 

Created On :   6 July 2017 10:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story