13 अक्टूबर को बंद नहीं रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलरों ने वापस ली हड़ताल

petrol pump dealers withdrew the proposed strike on October 13
13 अक्टूबर को बंद नहीं रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलरों ने वापस ली हड़ताल
13 अक्टूबर को बंद नहीं रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलरों ने वापस ली हड़ताल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियों की चेतावनी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत के बाद पेट्रोल पंप डीलरों ने 13 अक्टूबर की प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। गौरतलब है कि देशभर के करीब 54000 पेट्रोल डीलरों ने 13 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का एलान किया था।

तेल कंपनियों ने इस प्रस्तावित हड़ताल को लेकर डीलरों को सख्त चेतावनी दी थी, जिसमें हड़ताल पर जाने वाले पेट्रोल डीलर्स के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करना भी शामिल था। हड़ताल को वापस लिए जाने की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि तीनों तेल कंपनियों के मार्केटिंग डायरेक्टर ने हड़ताल पर न जाने की अपील की थी, इसलिए हम उनकी अपील को देखते हुए हड़ताल वापस ले रहे हैं।

इन मांगों के चलते हड़ताल पर जा रहे थे पेट्रोल डीलर्स

  • पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग
  • पेट्रोल-डीजल पर बेहतर मार्जिन दिए जाने की मांग
  • 4 नवंबर 2016 को तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ किए गए करार को लागू करने की मांग 
  • डीलरों की मांग थी कि पेट्रोल-डीजल पर मिलने वाले मार्जिन की हर छह महीने में समीक्षा हो
  • निवेश पर रिटर्न के लिए बेहतर नियम बनाने की मांग
  • पेट्रोल डीलर्स को हो रहे नुकसान से निपटने के लिए नई रिसर्च और एथेनॉल मिलाने व ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित मुद्दे
  • इन सब के साथ ही यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट (यूपीएफ) नई मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन्स में नरमी चाहता था। इस गाइडलाइन्स के अनुसार, अगर ग्राहकों को कम मात्रा में पेट्रोल-डीलज दिए जा रहे हों, कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिए जा रहे हों, पेट्रोल पंपों पर साफ शौचालय न हों या बिना अनुमति के स्वचालित पंपों को मैन्युअल मोड में चलाया जा रहा हो तो पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बड़े जुर्माने लगाए जाने की बात कही गई थी।

Created On :   11 Oct 2017 3:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story