बगैर टेंडर के खरीदी लाखों की पाइप, 6 अफसरों समेत 13 के खिलाफ FIR

PHE Pipeline Purchase Scam, FIR against executive engineer among 13
बगैर टेंडर के खरीदी लाखों की पाइप, 6 अफसरों समेत 13 के खिलाफ FIR
बगैर टेंडर के खरीदी लाखों की पाइप, 6 अफसरों समेत 13 के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के द्वारा बगैर टेंडर के लाखों की पाइपलाइन खरीदी गई थी। इस मामले की शिकायत होने पर विभाग ने जांच करते हुए विभाग के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों सहित इस मामले में सप्लाई करने वाले 7 फर्म्स के विरूद्ध आर्थिक अपराध का FIR दर्ज कर लिया है।

यह मामला 2014 का है, जब विभाग ने नल-जल योजनाओं तथा हैंडपंप की गई खरीदी के मामले में बिना टेंडर बुलाए 7 फर्मों से लगभग 48 लाख रुपए की सामग्री की खरीदी की गई थी। इस घोटाले के तहत बिना विभागीय प्रक्रिया पूरी किए बाजार मूल्य से 29 लाख रुपए अधिक का भुगतान किया गया था।

यह है पूरा मामला

माह जून 2014 से नवम्बर 2014 के बीच नल-जल योजना के अंतर्गत घर-घर कनेक्शन के लिए विभिन्न फर्मो से कुल 24005 मीटर पीवीसी पाइप एवं अन्य सामग्री खरीदनी थी। इसके लिए बगैर टेंडर बुलाए ही खरीदी आदेश जारी कर दिए गए थे। वित्तीय अनियमितता की गणना से पाया गया कि नल जल योजना के अंतर्गत जो सामग्री खरीदी गई, उसे बाजार मूल्य से 29,11,886 लाख रुपए का अधिक भुगतान कर अन्य फर्मों से खरीद लिया गया।

एक महीने में दूसरा मामला

आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व लोकायुक्त विभाग द्वारा तत्कालीन तहसीलदार रमेश कोल समेत 5 अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।

ये हैं आरोपी

मामले में वीके मरावी तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आरपी अहिरवार सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, एसपी द्विवेदी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डीके पचौरी तकनीकी शाखा प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आरजी पनिका वरिष्ठ लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बसंत लाल प्रजापति सहायक ग्रेड 3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहित प्रो. मेसर्स अमन इन्टरप्राइजेज भोपाल, प्रो.मेसर्स डीके इंडस्ट्रीज भोपाल, प्रो. मेसर्स गुप्ता एंड कंपनी छतरपुर, प्रो. मेसर्स शिव इंडस्ट्रीयल कार्पो. कटनी, प्रो. मेसर्स राज कृषि मशीनरी अनूपपुर, प्रो.मेसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स अनूपपुर, प्रो.मेसर्स सुमित ट्रेडर्स अनूपपुर एवं अन्य संबंधितों के खिलाफ मामला आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मप्र भोपाल में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आर्थिक अपराध शाखा रीवा के एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा है कि 6 विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ ही सात फर्मों के विरूद्ध पाइप खरीदी मामले में अनियमितता पाए जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे का कहना है कि इस मामले से संबंधित लगभग कई करोड़ के बिल पास कर भुगतान के लिए पेश किया गया था पर मुझे शक होने पर मैंने उक्त बिलों का भुगतान  नहींं किया और वरिष्ठ कार्यालय से मंजूरी मांगी है।

Created On :   3 Sep 2017 1:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story