ओलंपिक से जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आने से मना किया

Players refusing to come out of the airport after returning from the Olympics
ओलंपिक से जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आने से मना किया
ओलंपिक से जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आने से मना किया


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में इस्तांबुल में हुए डेफ ओलंपिक में जीते खिलाड़ियों ने दिल्ली एयरपोर्ट से आने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार की अनदेखी और कोई स्वागत नहीं होने की वजह से खिलाड़ी नाराज हैं और उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर आने से साफ इनकार कर दिया है। 

खिलाड़ियों का क्या है कहना? 

डेफ ओलंपिक-2017 से जीतकर वापस भारत लौटे खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से कोई स्वागत नहीं होने पर नाराजगी है। प्रोजेक्ट मैनेजर केतन शाह का कहना है कि, "इन स्पेशल प्लेयर्स का मेडल जीतना देश के लिए गर्व के बात है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद भी हमारे स्वागत के लिए सरकार या खेल मंत्रालय की तरफ से कोई भी नहीं आया है।"

नहीं तो लौटा देंगे मेडल

डेफ ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज़ समेत 5 मेडल जीते हैं। इस ओलंपिक में भारत की तरफ से 46 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों को इसी बात की नाराजगी है कि इतना करने के बाद सरकार को उनकी पूछ-परख नहीं है। यहां तक की अधिकारियों ने तक उनसे बात करने से मना कर दिया है। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर कोई उनकी बात नहीं सुनता है तो वो अपने मेडल लौटा देंगे।  

Created On :   1 Aug 2017 6:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story