पीएम मोदी आज साबरमती आश्रम से शुरू करेंगे गुजरात दौरा

PM Modi on two-day visit to Gujarat from tomorrow
पीएम मोदी आज साबरमती आश्रम से शुरू करेंगे गुजरात दौरा
पीएम मोदी आज साबरमती आश्रम से शुरू करेंगे गुजरात दौरा

एजेंसी, अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं यहां वे राजकोट में रोड शो के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गुजरात में पीएम मोदी का यह इस साल चौथा दौरा होगा। अपने दौरे में पीएम मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां आश्रम के निर्माण का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। वे यहां महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद रामचंद्र के नाम पर 'पोस्ट स्टाम्प और कॉइन' जारी करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद राजकोट पहुंचेंगे। यहां वे 18000 दिव्यांगों को 35 करोड़ का जरूरी सामान बाटेंगे। यह कार्यक्रम 29 जून को राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड पर होगा।

इस कार्यक्रम के बाद शाम को पीएम मोदी नर्मदा नदी के पानी का स्वागत करने 'आजी डेम' जाएंगे। सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण योजना के तहत इस डेम में नर्मदा का पानी लाया गया है। देर शाम आजी डेम से राजकोट सिटी एयरपोर्ट तक पीएम मोदी एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। अगले दिन शुक्रवार को पीएम मोदी अरावली जिले के मोडासा शहर में 552 करोड़ के दो वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मडोसा से वे गांधीनगर रवाना होंगे जहां वे इंटरनेशनल टेक्सटाइल कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन में हिस्सा लेंगे। शाम को वे अहमदाबाद के मनीनगर में युवाओं को सम्बोधित करेंगे।

Created On :   28 Jun 2017 3:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story