पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 10 रुपए होगा सबसे कम किराया

PM Narendra Modi to inaugurate Hyderabad Metro Rail today
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 10 रुपए होगा सबसे कम किराया
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 10 रुपए होगा सबसे कम किराया

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। पहले फेज में नागोले से मियांपुर तक के 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल ट्रैक को पीएम मोदी ने आज हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के साथ मियांपुर से कुकतपल्ली तक सफर करेंगे और वापस आएंगे। इस मौके पर पीएम के साथ तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव और गवर्नर भी मौजूद रहे। इस ट्रैक को बुधवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि अब हैदराबाद देश का 8वां शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो ट्रेन चलेगी।

 

 

 

 

 

 

सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी मेट्रो

 

तेलंगाना के इंफॉर्मेशन मिनिस्टर ने इस बात की जानकारी दी कि शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक ही चलेगी। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि बाद में पैसेंजर्स की तादाद और मांग को देखते हुए टाइम को बढ़ाकर सुबह 5:30 से रात के 11 बजे तक कर दिया जाएगा। 

 

देश का 8वां शहर बना हैदराबाद

 

मेट्रो रेल सर्विस शुरू होने के बाद हैदराबाद देश का 8वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो रेल चलती है। अभी मेट्रो रेल फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता में चलती है। 

 

एक बार में 330 पैसेंजर कर सकेंगे सफर

 

नागोले से मियांपुर के बीच बने 30 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 24 स्टेशन रहेंगे। हर ट्रेन में शुरुआत में 3 कोच लगाए गए हैं, जिसमें एक बार में 330 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 6 कोच कर दिया जाएगा। मेट्रो ट्रैक और स्टेशनों को भी दिल्ली मेट्रो की तरह ही डिजाइन किया गया है। हैदराबाद मेट्रो का पूरा ट्रैक 72 किमी का बनकर तैयार होगा, लेकिन फिलहाल 30 किमी का ही तैयार हो सका है। 

 

क्या होगा किराया? 

 

हैदराबाद मेट्रो को एल एंड टी कंपनी ने डेवलप किया है। 30 किमी लंबे इस ट्रैक का किराया भी दिल्ली मेट्रो की तरह ही रखा गया है। शुरुआती 2 किमी पर 10 रुपए, 2-4 किमी पर 15 रुपए, 4-6 किमी पर 25 रुपए, 6-8 किमी पर 30 रुपए, 8-10 किमी पर 35 रुपए देने होंगे। वहीं 10-14 किमी पर 40 रुपए पर 40 रुपए, 14-18 किमी पर 45 रुपए, 18-22 किमी के सफर पर 50 रुपए और 22-26 किमी तक की यात्रा पर 55 रुपए किराया देना होगा। इसके अलावा अगर कोई पैसेंजर 30 किमी तक का सफर करता है, तो उसे 60 रुपए तक का किराया देना होगा। 

 

200 रुपए में बनेगा स्मार्ट कार्ड

 

जिस तरह से दिल्ली मेट्रो में स्मार्ट कार्ड के जरिए पैसेंजर सफर करते हैं। ठीक उसी तरह से हैदराबाद मेट्रो में भी पैसेंजर स्मार्ट कार्ड या फिर टोकन लेकर सफर कर सकेंगे। इस स्मार्ट कार्ड की कीमत कंपनी ने 200 रुपए रखी है, जिसमें 100 रुपए का टॉप-अप और 100 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा। इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड से सफर करने वाले पैसेंजर्स को किराए पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

 

2012 में हुई थी प्रोजेक्ट की शुरुआत

 

हैदराबाद में साल 2012 में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। 14,132 करोड़ रुपए की लागत से 72 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। हैदराबाद मेट्रो का काम जुलाई 2017 में पूरा होना था, लेकिन किसी कारण से ये पूरा नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि एल एंड टी कंपनी को अब 17 महीने का और टाइम दिया गया है। साल 2018 के आखिरी तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है। 

Created On :   28 Nov 2017 3:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story