राहुल के बाद अब नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर

PM Narendra Modi’s missing posters pop up in Varanasi
राहुल के बाद अब नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर
राहुल के बाद अब नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर

डिजिटल डेस्क, वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं। दीवारों पर चस्पा इन पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि लापता वाराणसी सांसद। पीएम मोदी की तस्वीर के साथही लिखा हुआ है कि  "जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।" पोस्टर पर ऐसा लिखने वालों ने अपना नाम ना लिखते हुए निवेदक के तौर पर लिखा है -  लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी। अगर उनके सांसद नरेंद्र मोदी का पता नहीं चलता है तो काशीवासी मजबूरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन को जैसे ही खबर लगी कि शहर
में इस तरह के पोस्टर लगे हैं, पुलिस तुरंत हरकत में आई और देर रात पोस्टरों को हटाया गया।

अमेठी में लगे थे राहुल के पोस्टर

हाल ही में अमेठी में राहुल गांधी के भी लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद रायबरेली में सोनिया गांधी को लेकर भी इस तरह के पोस्टर लगने की खबर आई थी। हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के नेता इस तरह पोस्टर लगा रहे हैं।

Created On :   19 Aug 2017 2:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story