राष्ट्रपति पहुंचे चित्रकूट, नानाजी देशमुख की प्रतिमा का‍ किया अनावरण

President Ramnath Kovind visit Chitrakoot tomorrow
राष्ट्रपति पहुंचे चित्रकूट, नानाजी देशमुख की प्रतिमा का‍ किया अनावरण
राष्ट्रपति पहुंचे चित्रकूट, नानाजी देशमुख की प्रतिमा का‍ किया अनावरण

डिजिटल डेस्क,सतना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज चित्रकूट दौरे पर है। चित्रकूट पहुंचे कोविंद का राज्यपाल ओपी कोहली और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। कोविंद ने चित्रकूट में नानाजी देशमुख प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदर्शनी से संस्थान के प्रकल्पों का अवलोकन किया। 

 

रविवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस मुख्यालय से स्पेशल डीजीपी केएन तिवारी चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां आकर तैयारियों के साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश भी दिए। 


आईजी रीवा सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की चित्रकूट दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी आईजी रीवा अंशुमान यादव हैं। उनके साथ डीआईजी केसी जैन और एसपी राजेश हिंगणकर सहायक अधिकारी हैं। पूरे इंतजाम में 11 आईपीएस अधिकारियों समेत 35 राजपत्रित अफसर तैनात किए गए हैं। इनके साथ ही एसएएफ की 4 कम्पनियों को मिलाकर 11 सौ पुलिस कर्मियों को चित्रकूट के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। राष्ट्रपति के विशेष सुरक्षा अधिकारी समेत दिल्ली से कुछ अफसर भी चित्रकूट में मौजूद हैं।
 

राष्ट्रपति का कार्यक्रम ?

राष्ट्रपति विशेष विमान से इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचे
एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के आरोग्य धाम पहुंचे
आरोग्यधाम में नानाजी देशमुख प्रतिमा अनावरण किया
 रामदर्शन का भ्रमण करेंगे
रामदर्शन में काफी टेबल बुक का लोकार्पण करेंगे
सीतापुर में संचालित विकलांग विश्वविद्यालय के दीक्षान्त कार्यक्रम में भी शामिल होंगे


राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था

11 सौ पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात
बम निरोधक दस्ते की 3 टीमें तैनात 
रीवा, बालाघाट और शहडोल रेंज की टीमें शामिल 
3 स्निफर डॉग सुरक्षा व्यवस्था में शामिल
राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे में एसपीजी  जवान
एनएसजी कमांडो, सीआरपीएफ और एसएएफ के जवान शामिल
18 डीएसपी ने अलग-अलग प्वॉइंट पर कानून व्यवस्था संभाली
डायरेक्टर जनरल, एडीजी, आईजी और एसपी रैंक के 10 आईपीएस अफसर मौजूद 
 

 

Created On :   7 Jan 2018 9:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story