बंद हुई 2000 के नोटों की छपाई, अगस्त के पहले हफ्ते हाथ में होगा 200 का नोट

Printing of 2000 notes is closed, first week of August new 200 note will be in the market
बंद हुई 2000 के नोटों की छपाई, अगस्त के पहले हफ्ते हाथ में होगा 200 का नोट
बंद हुई 2000 के नोटों की छपाई, अगस्त के पहले हफ्ते हाथ में होगा 200 का नोट

डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए पुरानी करंसी को बैन कर दिया था। इसके बाद देश में 1000 और 500 के नोटों को चलन से बाहर कर 2000 का नया नोट लाया गया था। 500 के पुराने नोट की जगह नए नोट ने ली। लेकिन अब रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी है। वहीं सरकार अगले महीने से 200 रुपए के नए नोट बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के पहले हफ्ते में लोगों के हाथ में 200 रुपए के नए नोट होंगे। इस नोट की छपाई काफी समय से मैसूर में जारी है। यही नहीं 500 रुपए के नोट की छपाई भी बढ़ा दी गई है। जानकारों की मानें तो 200 रुपए के नए नोट बाजार में आने से छोटे नोटों की कमी दूर हो जाएगी।

केंद्र सरकार की होशंगाबाद स्थित प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सिक्यूरिटी फीचर चेक होने के बाद इन नोटों को कर्नाटक स्थित मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालबनी में आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रण के लिए भेज दिया गया है। 

एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी से पहले बैंक की 23.19 प्रतिशत नकदी में 5.4 की गिरावट आई। लेकिन अगले महीने 200 रुपए के नोटों के आने से बैंकों की नकदी में बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Created On :   26 July 2017 4:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story