कैदी आयुष की हत्या करने वाले कोटनाके की जल्द होगी गिरफ्तारी

Prisoner murdered in nagpur central jail, accused arrested will soon
कैदी आयुष की हत्या करने वाले कोटनाके की जल्द होगी गिरफ्तारी
कैदी आयुष की हत्या करने वाले कोटनाके की जल्द होगी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल में कैदी आयुष पुगलिया की हत्या करने वाले आरोपी सूरज कोटनाके को धंतोली पुलिस गिरफ्तार करेगी। धंतोली थाने के थानेदार दिनेश शेंडे मामले की जांच में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य के गृह विभाग से पुलिस को आदेश मिल गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रॉडक्शन वारंट हासिल कर लिया।

CID को सौंपी जा सकती है जांच

इधर, आरोपी सूरज कोटनाके ने आयुष की जिस धारदार पट्टी से हत्या की, उसे जब्त कर लिया। उधर मृतक आयुष पुगलिया के परिजन ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, जांच सीआईडी को सौंपी जा सकती है। 

मेडिकल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

इसी बीच न्यायिक दंडाधिकारी की निगरानी में मंगलवार को आयुष पुगलिया का मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। कुश कटारिया की हत्या करने वाला आयुष सेंट्रल जेल में तिहरी उम्रकैद की सजा भुगत रहा था। उसकी सोमवार सुबह छोटी गोल के बैरक नंबर 5 में आरोपी सूरज कोटनाके ने हत्या कर दी। बता दें, चंद्रपुर निवासी सूरज कोटनाके अपने मामा की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है।

Created On :   13 Sep 2017 2:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story