तिमाही परीक्षा में पूछ लिया साल भर का कोर्स, बच्चों का दिमाग चकराया

Quarterly examination in government schools of MP
तिमाही परीक्षा में पूछ लिया साल भर का कोर्स, बच्चों का दिमाग चकराया
तिमाही परीक्षा में पूछ लिया साल भर का कोर्स, बच्चों का दिमाग चकराया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शासकीय स्कूलों में इन दिनों तिमाही परीक्षाएं चल रही है। इस परीक्षा में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों से तीन माह तक हुई पढ़ाई के कोर्स से पूछे जाना है, लेकिन जो प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को थमाएं जा रहे है उसमें वार्षिक परीक्षा का कोर्स है। इतना हीं नहीं प्रश्नपत्र में गलतियां होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा देने में परेशानी हो रही है। दरअसल इस बार नए नियमों के अनुसार भोपाल से ऑनलाइन तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र आ रहे हैं, जिन्हें स्कूल संचालकों को प्रिन्ट निकलवाकर परीक्षार्थियों को देना है।

प्रश्नपत्र में यह गलती

  • - तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा का कोर्स पूछा जा रहा है।
  • - प्रश्नपत्र में निर्धारित प्रश्नों की संख्या कम है या फिर कुछ स्थानों पर प्रश्न के स्थान पर इमेज फाइल बनकर आ रही है।
  • - 25 नंबर के वैकल्पिक प्रश्न पत्र आते है। कुल पांच प्रश्न होते है जो पांच नंबर का होता है, लेकिन प्रश्नपत्र में कुछ वैकल्पिक प्रश्न ही नहीं है या फिर कुछ प्रश्न के विकल्प ही नहीं है।

जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने कहा है कि इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन यदि प्रश्नपत्रों के ऐसे हाल है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Created On :   13 Sep 2017 5:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story