थाली चुनाव वाली : अम्मा कैंटीन की तर्ज पर इंदिरा कैंटीन, बेंगलुरु में राहुल ने की लॉन्च, देखें तस्वीरें

Rahul Gandhi to launch state govts flagship programme Indira Canteen in Bengaluru
थाली चुनाव वाली : अम्मा कैंटीन की तर्ज पर इंदिरा कैंटीन, बेंगलुरु में राहुल ने की लॉन्च, देखें तस्वीरें
थाली चुनाव वाली : अम्मा कैंटीन की तर्ज पर इंदिरा कैंटीन, बेंगलुरु में राहुल ने की लॉन्च, देखें तस्वीरें

डिजिटस डेस्क,बेंगलुरु। बेंगलुरू में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को श्रमिक वर्ग, गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया करवाने की शुरुआत की है, जिसके लिए राज्य की सरकार बुधवार से पूरे बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन शुरू कर रही है। राहुल ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था, "मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन खुलने जा रही है, जहां हर दिन शहर के श्रमिक और गरीब प्रवासी सस्ते में पेटभर भोजन करेंगे।"

शुरुआती चरण में, शहरभर में 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन और 10 रुपये में दोपहर और रात का भोजन मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा, "हम इस कैंटीन का शहर के गरीबों पर पड़े अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना है"। राज्य में हर महीने गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को "अन्न भाग्य योजना" के 7 किलोग्राम चावल मुफ्त दिये जा रहे हैं, ताकि वे दो वक्त भोजन कर सकें।"

सस्ता भोजन मुहैया कराने के लिए तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन काफी लोकप्रिय रही है। इसके बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल थाली शुरू की।

Created On :   16 Aug 2017 3:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story