राज्यसभा ने स्वीकारा मायावती का इस्तीफा

Rajya Sabha accept Mayawatis resignation
राज्यसभा ने स्वीकारा मायावती का इस्तीफा
राज्यसभा ने स्वीकारा मायावती का इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा सभापति हामिद अंसारी ने गुरुवार को स्वीकार कर लिया। उच्च सदन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 61 वर्षीय मायावती ने निर्धारित प्रारूप के अनुरूप एक नया इस्तीफा दिया जो हस्तलिखित और एक पंक्ति का था। उनके द्वारा पहले दिया गया इस्तीफा प्रारूप के अनुरूप नहीं था।

मायावती ने मंगलवार को सदन से यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था कि बीजेपी और सभापति उन्हें उत्तर प्रदेश में दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। मंगलवार को उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि यह समुचित प्रारूप में नहीं था। प्रारूप के अनुसार त्यागपत्र संक्षिप्त होना चाहिए और इसमें कारणों का उल्लेख नहीं होना चाहिए।

मायावती के इस कदम को उनके मूल मतदाता दलितों को एकजुट रखने और स्वयं को समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में फिर से स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा ने उनके इस्तीफे को नाटक करार दिया था और ध्यान दिलाया था कि राज्यसभा में उनका कार्यकाल अगले वर्ष अप्रैल में समाप्त होने जा रहा है।

Created On :   20 July 2017 12:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story