#FirstLook : आज से आपके पॉकेट में होगा 200 का नोट

RBI to issue Rs 200 note tomorrow Here is how it looks 
#FirstLook : आज से आपके पॉकेट में होगा 200 का नोट
#FirstLook : आज से आपके पॉकेट में होगा 200 का नोट

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी पर आपको 200 रुपए के नोट की सौगात मिलने जा रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन 200 के नोट से संबधित कोई ना कोई खबर या तस्वीर वायरल होती रहती है। आखिरकार इन सभी वायरल खबरों पर लगाम लगाते हुए गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी। नया नोट आज जारी किया जाएगा। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि 200 का नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा। यह पहली बार होगा कि 100 और 500 के बीच का कोई नोट जारी किया जाएगा। बुधवार को ही इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

कैसा दिखता है नोट?
नोट के आगे वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर है। वहीं पिछली तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगाया गया है।

जल्द 50 का नोट भी आएगा
आपको बता दें कि 50 रुपये के नए नोटों को महात्मा गांधी की तस्वीरों वाली नई सीरीज के तहत जारी किया जाएगा, जिस पर उर्जित पटेल के सिग्नेचर होंगे। 50 रुपये के नए नोटों के पिछले हिस्से में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है। जो कि देश की संस्कृति को दर्शाता है।
 

Created On :   24 Aug 2017 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story