एमपी मेे एक बार फिर टली 31 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती

Recruitment of 31 thousand contract teachers in MP stopped once
एमपी मेे एक बार फिर टली 31 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती
एमपी मेे एक बार फिर टली 31 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती

टीम डिजिटल, भोपाल. प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इस साल भी संविदा शिक्षक मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल संविदा शाला शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देने के लिए तीसरी बार भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है.

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. इस पर फैसले के बाद भर्ती नियमों में बदलाव किया जाएगा. इस प्रक्रिया में 5 महीने लग जाएंगे. यानि संविदा शिक्षकों की भर्ती साल 2018 में ही होगी.

राज्य सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. जिसके बाद से सरकार दो बार नियम जारी कर चुकी है. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) 3 बार परीक्षा की संभावित तारीखें घोषित कर चुका है, लेकिन भर्ती नहीं हो रही.

इस बीच शिक्षकों के रिक्त पद 22 हजार से बढ़कर 41 हजार तक पहुंच गए. आखिरकार वित्त विभाग की आपत्ति के बाद कैबिनेट को 9 हजार 560 पद कम करने पड़े. अब 31 हजार 645 पदों पर भर्ती होना है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 41 हजार 218 शिक्षकों की कमी है.

 

Created On :   24 Jun 2017 3:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story