यहां देखें Reliance Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान, सबसे सस्ता 52 रुपए का रिचार्ज

Reliance Jio Plan details for Prepaid and Postpaid Users
यहां देखें Reliance Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान, सबसे सस्ता 52 रुपए का रिचार्ज
यहां देखें Reliance Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान, सबसे सस्ता 52 रुपए का रिचार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल फ्री इंटरनेट सर्विस और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस देने वाली Reliance Jio ने अब अपने यूजर को झटका दिया है। कम पैसों में ज्यादा डाटा देने वाली Jio ने अब अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव कर दिए हैं। कंपनी ने अब प्रीपेड प्लान की कीमतें बदल दी हैं और पोस्टपेड प्लान्स की बिलिंग साइकिल को भी 3 महीने से कम करके 1 महीना कर दिया है। पिछले एक साल से कम कीमतों में Jio Service लेने वाले यूजर को अब झटका लगा है, क्योंकि कंपनी ने अपने कई प्लान्स को महंगा कर दिया है, साथ ही उनकी वैलिडिटी भी कम कर दी गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बारे में। 

Reliance Jio pre-paid plans :


प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो इसमें सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए का है, जबकि सबसे महंगा प्लान 4,999 रुपए का है। आइए डालते हैं एक नजर प्रीपेड प्लान्स पर..

jio

 

1. कंपनी ने 52 रुपए का नया रिचार्ज पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 7 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 140MB 4G डाटा 7 दिनों तक रोज मिलेगा, यानी टोटल 1.05GB डाटा आपको इस प्लान में मिलेगा। साथ ही 70SMS भी मिलेंगे।

 

2. एक 98 रुपए वाले रिचार्ज में भी 150MB 4G डाटा रोज मिलेगा, लेकिन इसकी वैलिडिटी 2 हफ्ते यानी 14 दिनों की है। इस प्लान में टोटल 2.1GB डाटा और 140SMS मिलेंगे। 

3. 149 रुपए वाले प्लान में अब यूजर 28 दिनों तक यूज करने के लिए 4GB डाटा मिलेगा, जो पहले 2GB मिला करता था। जबकि अभी भी सिर्फ 300SMS की लिमिट ही है। 

 

4. 399 रुपए वाले प्लान में अब यूजर्स को 70 दिनों के लिए 70GB डाटा मिलेगा यानी हर दिन 1GB डाटा का इस्तेमाल आप कर पाएंगे। जबकि इसके साथ वही सारे पुराने ऑफर भी मिलेंगे। 

 

5. 84 दिन की वैलिडिटी वाला 459 रुपए का प्लान है, जिसमें यूजर को हर दिन 1GB डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें भी वही सारे ऑफर मिलेंगे, जो शुरू से मिलते आ रहे हैं। 

 

6. वहीं कंपनी ने अब अपने 509 रुपए वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया है। इस प्लान में अब यूजर को 56 दिन की बजाय 49 दिन ही रहेगी। इस प्लान में 98GB डाटा मिलेगा, यानी हर दिन 2GB डाटा। 

 

7. इसके साथ ही 999 रुपए वाले प्लान में डाटा कम कर दिया गया है। पहले इस प्लान में 90 दिनों के लिए 90GB डाटा मिलता था, जो अब कम करके 60GB डाटा कर दिया गया है। 

 

8. वहीं 1,999 रुपए वाले प्लान में अब यूजर को 155GB की जगह अब 125GB डाटा ही मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 180 दिनों की रहेगी। 

9. इसका सबसे महंगा प्लान 4,999 रुपए का है, जिसमें अब 380GB की जगह 350GB डाटा मिलेगा, वो भी 360 दिनों की वैलिडिटी के साथ। 

 

Reliance Jio Post-paid plans : 

 

Jio ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। अब इनकी बिलिंग साइकिल 3 महीने से कम होकर 1 महीने कर दी गई है। इसके साथ ही इसमें अब हर प्लान के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी लगेगा। आइए देखते हैं पोस्टपेड प्लान्स को..

jio

 

1. इसका शुरुआती प्लान 399 रुपए का है, जिसके लिए 400 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी लगेगा। इस प्लान में हर दिन 1GB डाटा यानी 30GB डाटा मंथली मिलेगा। 

 

2. 409 रुपए वाले प्लान में 500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट लगेगा। इसमें यूजर को बिना किसी डेली लिमिट के 20GB डाटा मिलेगा। 

 

3. 509 रुपए वाले प्लाम में 600 रुपए में सिक्योरिटी डिपॉजिट लगेगा और इसमें 2GB डाटा हर रोज मिलेगा। मतलब, एक महीने के लिए 60GB डाटा आपको मिलेगा। 

 

4. वहीं 799 रुपए वाले प्लान में 3GB डाटा डेली मिलेगा और इसके लिए 950 रुपए डिपॉजिट करना होगा। इस प्लान में 90GB डाटा मिलेगा। 

 

5. पोस्टपेड प्लान में सबसे महंगा रिचार्ज 999 रुपए का है, जिसमें 1150 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट लगेगा। इस प्लान में बिना किसी डेली लिमिट के 60GB डाटा मिलेगा। 

 

बता दें कि, पोस्टपेड प्लान्स में भी प्रीपेड प्लान्स की तरह ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी। 

Created On :   21 Oct 2017 6:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story