बेनामी संपत्ति मामला : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की CBI कोर्ट में पेशी

RJD chief Lalu Prasads court in CBI court
बेनामी संपत्ति मामला : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की CBI कोर्ट में पेशी
बेनामी संपत्ति मामला : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की CBI कोर्ट में पेशी

टीम डिडिटल, रांची. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रांची के सीबीआई कोर्ट में पेशी है. बेनामी संपत्ति के मामले में कोर्ट में पेश होने आदेश दिए गए. आपको बता दें, बेनामी संपत्ति के मामले में घिरीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती आखिरकार बुधवार को आयकर विभाग के सामने पेश हुईं. आयकर की टीम ने उनसे उनकी आय और संपत्ति के बारे में कई सवाल किए. दो बार नोटिस जारी किये जाने के बावजूद मीसा आयकर के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. सुरक्षा के कारणों को ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पूछताछ की तारीख को गोपनीय रखा.

गौरतलब है कि मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त करते हुए लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और अन्य दो बेटी रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियाें को जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया है.

Created On :   22 Jun 2017 3:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story