रोड एक्सीडेंट: दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

road accident: 20 pilgrims injured
रोड एक्सीडेंट: दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 20 घायल
रोड एक्सीडेंट: दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर थाना अंतर्गत चरकी घाटी में शनिवार देर रात सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनको देवलौंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 4 लोग रीवा रेफर हो गए। बस चित्रकूट से शहडोल के जैतपुर जा रही थी। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर से मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक MP 17 P 0259 शनिवार शाम को चित्रकूट से आधा सैकड़ा दर्शनार्थियों को लेकर जैतपुर जिला शहडोल जा रही थी जिसका चालक उत्तम पटेल को बताया गया है।

बस मालिक दमड़ीलाल शर्मा 40 वर्ष निवासी गुढ़ जिला रीवा भी इसमें सवार थे। चित्रकूट से मैहर होते हुए यह बस शनिवार रात करीब 3 बजे चरकी घाटी मोड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल आए और डायल 100 पर हादसे की जानकारी दी तो वहां से थाने को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही मदद के लिए देवलौंद से भी पुलिस व मेडिकल टीम को बुला लिया। तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे दर्शनार्थियों को बाहर निकालकर तुरंत देवलौंद अस्पताल  पहुंचाया गया जहां 21 यात्रियों को गंभीर चोटों के चलते भर्ती कर लिया गया जबकि अन्य को मलहम-पट्टी कर छुट्टी दे दी गई।

इनका हुआ उपचार
दुर्घटना में बस मालिक दमड़ीलाल शर्मा के साथ ही रामधनी कुमार 70 वर्ष, हीरालाल रैदास 60 वर्ष, गोविंदीबाई रैदास 50 वर्ष, दुअसिया प्रजापति 45 वर्ष, भोंदल बैगा 50 वर्ष, कुसुमबाई गोंड 50 वर्ष, रामबाई बैगा 45 वर्ष, फूलबाई गुप्ता 50 वर्ष, तेरसिया रैदास 58 वर्ष, नऊनीबाई बैगा 45 वर्ष, सूरज कोल 11 वर्ष, मुनिया कोल 38 वर्ष, भागवत कोल 40 वर्ष, बंदा बैगा  40 वर्ष, सावित्री प्रजापति 30 वर्ष, रामरती प्रजापति 60 वर्ष एवं सुखरतन साकेत 50 वर्ष सभी निवासी बिड़ौरी थाना जैतपुर जिला शहडोल को उपचार के लिए भर्ती किया गया था जिनमें से बस मालिक के अलावा सावित्री, रामरती व सुखरतन को संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रामनगर पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कराई। बताया गया है कि जहां बस पलटी वहां पर पूर्व में बड़े हादसे हो चुके हैं। गनीमत रही कि गाड़ी खाई में नहीं गिरी वरना जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

Created On :   22 Oct 2017 4:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story