Royal Enfield Bullet 350 की कीमत घटी

royal enfield cuts bike prices before gst
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत घटी
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत घटी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. देश में युवाओं के बीच लोकप्रिय बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कई मॉडल्‍स की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि GST से भारत में होने वाला बि‍जनेस बदल जाएगा. इसी के मद्देनजर रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को जीएसटी का फायदा पहुंचा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो ने अपने मॉडल्‍स की कीमत 4,500 रुपए तक की कम करने का ऐलान कि‍या था.

रॉयल एनफी‍ल्‍ड के प्रेसि‍डेंट रुद्रतेज सिंह का कहना है कि जीएसटी का फायदा कस्‍टमर्स को मिलेगा और 16 जून 2017 से होने वाली पर्चेज पर ऑन रोड प्राइज को बदल दि‍या जाएगा".

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.13 लाख रुपए है, इसमें ऑन रोड प्राइस में 3 से 4 हजार की कटौती की गई है. ये दो मॉडल ट्वीन स्पार्क और इलेक्ट्रा पर लागू होगा. वहीं Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.35 लाख रुपए है. इसमें कंपनी 3-4 हजार रुपए की छूट देगी. इसके अलावा Royal Enfield Thunderbird 350 इसकी कीमत 1.61 लाख रुपए है. कंपनी इसमें ऑन रोड प्राइस में 7000 रुपए तक की छूट दी है.

क्यों की कटौती

जीएसटी के तहत ज्‍यादातर टू-व्‍हीलर्स पर 28 फीसदी का टैक्‍स रेट लगेगा, जो कि‍ मौजूदा करीब 30 फीसदी से कम है. हालांकि‍ 350 सीसी से ज्‍यादा इंजन वाली मोटरसाइकि‍ल पर 3 फीसदी का एडीशनल सेस लगेगा, जि‍सकी वजह से यह टैक्‍स रेट 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

Created On :   18 Jun 2017 5:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story