RPF ने की रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में छापेमारी, स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

RPF ने की रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में छापेमारी, स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई
RPF ने की रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में छापेमारी, स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत पार्किंग की शिकायत को देखते हुए, कटनी आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर खड़े वाहनों पर ताला लगा दिया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा। वाहन मालिकों ने कार्रवाई से बचने के काफी प्रयास किए, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ।

RPF ने इस दौरान NO PARKING में खड़े दोपहिया वाहन चालकों पर Railway act की कार्रवाई के बाद ही वाहनों को छोड़ा। गौरतलब है कि मुख्य स्टेशन के प्रवेश द्वार से लगे परिसर में अनाधिकृत रूप से वाहन पार्क करने का सिलसिला लोगों द्वारा जारी था। RPF के बार-बार चेतावनी देनें के बाद भी लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आ रहा था। RPF द्वारा नियमों के अनुसार रेल एक्ट की धारा 159 के तहत लगभग डेढ़ दर्जन अनाधिकृत रूप से परिसर में खड़े वाहनों के चालकों पर सशर्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ वाहन मालिक तो रसूखदार लोगों के नाम की धौंस भी देते नजर आए, लेकिन रेल नियमों और रेल एक्ट के आगे, वे सब धरे रह गए।   

ट्रेनों में भी दी दबिश

RPF टीम ने सर्कुलेटिंग सहित लंबी दूरी की ट्रेनों के reserved कोचों में सवार अनाधिकृत यात्रियों पर भी रेल एक्ट के तहत कार्रवाई की। RPF के अनुसार इस दौरान एक दर्जन अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया। सभी पर रेल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहन पार्क करने वालों और reserved कोचों में अनाधिकृत रूप से सवार होकर यात्रा करने वालों में हड़कंप का माहौल देखा गया। आरपीएफ के अनुसार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Created On :   12 Aug 2017 2:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story