BCCI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पूछा- अब तक लोढ़ा पैनल की सिफारिशें लागू क्‍यों नहीं हुई?

SC sent a notice to BCCI on recommendation of Lodha Committee
BCCI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पूछा- अब तक लोढ़ा पैनल की सिफारिशें लागू क्‍यों नहीं हुई?
BCCI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पूछा- अब तक लोढ़ा पैनल की सिफारिशें लागू क्‍यों नहीं हुई?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिती की सिफारिशों को लेकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को BCCI के टॉप अधिकारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है कि अब तक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू क्यों नहीं किया गया।

कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (COA) की पांचवीं स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। COA ने जानबूझकर कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को हटाने की मांग की है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीनों अधिकारियों को 19 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने BCCI की प्रशासकों की समिति (COA) को BCCI के नए संविधान का ड्रॉफ्ट को तैयार करने को कहा है।

Created On :   23 Aug 2017 6:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story