कल भोपाल पहुंचेगी 'साइंस एक्सप्रेस', लोगों को करेगी जलवायु के प्रति अवेयर

Science Express to reach Bhopal tomorrow,Aware against climate
कल भोपाल पहुंचेगी 'साइंस एक्सप्रेस', लोगों को करेगी जलवायु के प्रति अवेयर
कल भोपाल पहुंचेगी 'साइंस एक्सप्रेस', लोगों को करेगी जलवायु के प्रति अवेयर

डिजिटल डेस्क,भोपाल। जलवायु परिवर्तन के कारणों, दुष्प्रभावों और इससे निपटने के उपायों के बारे में जानकारी देने वाली साइंस एक्सप्रेस 7 अगस्त को भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर आएगी। साइंस ट्रेन यहां 9 अगस्त तक रहेगी। 

देश के विभिन्न भागों में घूम रही इस ट्रेन को 17 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ये 8 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर केपीएल रेलवे स्टेशन पर खत्म होगी। इस दौरान ये गाड़ी देश के 68 स्टेशनों पर लोगों को जागरूक करेगी। पश्चिम मध्य रेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रदर्शनी गाड़ी 7 से 9 अगस्त के बीच हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 10 से 12 अगस्त को बीना रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड साइड पर रहेगी।
 
इंस एक्सप्रेस क्लाइमेंट एक्शन स्पेशल ट्रेन विज्ञापन और प्रौद्योगिकी विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा रेल मंत्रालय, भारत सरकार की सहयोगात्मक पहल है। ये जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित प्रदर्शनी है। वातानुकूलित 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन के 13 डिब्बों में जलवायु परिवर्तन को विस्तृत रूप से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जनता, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों सभी के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क है।
 

Created On :   6 Aug 2017 4:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story