अब गर्मी में भी उगेगी मूंगफली, वैज्ञानिकों ने डेवलप किया नया बीज

Scientists develop new variety of groundnut
अब गर्मी में भी उगेगी मूंगफली, वैज्ञानिकों ने डेवलप किया नया बीज
अब गर्मी में भी उगेगी मूंगफली, वैज्ञानिकों ने डेवलप किया नया बीज

एजेंसी, कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में स्थित चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (सीएसए) के  साइंटिस्टों ने एक नई किस्म के मूंगफली का बीज विकसित किया है, जिसे गर्मी में उगाया जा सकता है। इस नई किस्म के मूंगफली को गर्मी में आलू, मटर और सरसों की कटाई के बाद बोया जा सकता है और तीन महीने बाद इसकी कटाई की जा सकती है। नई किस्म की मूंगफली का बीज गर्मी में फसलों को नष्ट करने वाली बीमारी से मुक्त है। इस वजह से इसे फसल को नष्ट करने वाले कीट नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे।

सीएसए के एग्रीकल्चर साइंटिस्ट जितेन्द्र सिंह का कहना है कि इस नई किस्म के मूंगफली को मार्च में बोया जा सकता है और जून में इसकी कटाई की जा सकती है। लोग अब सिर्फ ठंड के मौसम में ही नहीं, बल्कि गर्मियों में भी मूंगफली उगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नई किस्म की मूंगफली को यूपी के कानपुर, फतेहपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी जैसे इलाकों में बुआई की जा सकती है, क्योंकि इन क्षेत्रों में आलू को सबसे ज्यादा उगाया जाता है और ये ऐसे क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी बोया जा सकता है। सिंह ने दावा किया कि अगर कोई व्यक्ति 30000 रुपए प्रति हेक्टेयर पर निवेश कर इसकी बुआई करता करता है तो वह करीब 75000 रुपए तक की कमाई गर्मी के सीजन में कमा सकता है।

Created On :   29 Jun 2017 7:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story