इस सीन की वजह से बैन हो सकता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'!

sgpc demand to ban the tv serial tarak mehta ka ulta chashma.
इस सीन की वजह से बैन हो सकता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'!
इस सीन की वजह से बैन हो सकता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सालों से हर घर में देखा जा रहा "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" टीवी सीरियल में कभी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं दिखाई गई है, लेकिन हाल ही में इस शो ने एक ऐसी गलती कर दी जिसे माफी लायक ही नहीं समझा जा रहा है और शो को बैन करने की मांग उठ रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक गणेश उत्सव पर आधारित एपिसोड में एक एक्टर के जरिए दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के रूप को एक्टर ने जीवित चरित्र की तरह प्रदर्शित किया। जिसके बाद सिख समुदाय ने इस पर आपत्ति जताई है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने "तारक मेहता..." पर "ईशनिंदक" सीन दिखाने का आरोप और सिख सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए शो पर बैन लगाने की मांग की।

ये भी पढ़े-टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख पर लगे घरेलू हिंसा के आरोप

कमेटी ने आगे कहा, "कोई अभिनेता या कोई भी चरित्र खुद को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के समान नहीं रख सकता। ये माफी के लायक नहीं है।" सिख की इस सर्वोच्च कमेटी ने चैनल और धारावाहिक के डायरेक्टर को शो को लेकर चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द इसे बंद करने की मांग की है।  बता दें "तारक मेहता..." हमेशा से ही टीआरपी की दौड़ में टॉप फाइव में रहा है।


 

Created On :   17 Sep 2017 7:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story