सिंगर सबिता चौधरी का 72 की उम्र में निधन

Singer Sabita Chowdhury dies
सिंगर सबिता चौधरी का 72 की उम्र में निधन
सिंगर सबिता चौधरी का 72 की उम्र में निधन

एजेंसी, कोलकाता। जानी-मानी सिंगर सबिता चौधरी का 72 साल की उम्र में गुरुवार को कोलकाता में उनके निवास में निधन हो गया है, वह कैंसर से पीड़ित थी। म्यूजिक कंपोजर सलिल चौधरी की पत्नी सबिता की बेटी अंतरा ने बताया कि उन्होंने रात 2 बजे अंतिम सांसें ली। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी में उनकी मां को कैंसर होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनका इलाज मुंबई में चल रहा था, लेकिन मां घर पर ही रहकर अपना इलाज कराना चाहती थी। हम मई में उन्हें घर वापस ले आए और घर पर ही उनके इलाज की व्यवस्था की गई थी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सबिता की मौत पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया कि उन्हें सिंगर सबिता के देहांत पर पर बेहद दुःख है और उनके परिवार के साथ उनकी सहानूभूति है। वहीं तबलावादक पंडित तन्मोय बोस ने सबिता की मौत को व्यक्तिगत नुकसान बताते हुए कहा कि उनके साथ कई तरह की यादें जुड़ी हैं, जो उनके देहांत की खबर सुनते ही ताजा हो गई। म्यूजिक कम्पोजर देबोज्योति मिश्रा ने कहा कि सबिता उनकी मां की तरह थी। उन्होंने कई बंगाली और हिंदी गीतों को अपनी आवाज दी थी और सलिल चौधरी फाउंडेशन के साथ अपने गीतों को संरक्षित करने में सक्रिय थी।

 

Created On :   29 Jun 2017 7:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story