इस्राइल-फलस्तीन के बीच बढ़ा तनाव, जारी हिंसा में 6 नागरिकों की मौत

Six dead in worst Israeli-Palestinian bloodshed for years
इस्राइल-फलस्तीन के बीच बढ़ा तनाव, जारी हिंसा में 6 नागरिकों की मौत
इस्राइल-फलस्तीन के बीच बढ़ा तनाव, जारी हिंसा में 6 नागरिकों की मौत

डिजिटल डेस्क,यरूशलम। पश्चिमी तट में हिंसा के बाद तीन फलस्तीनियों की मौत और तीन इस्राइलियों की चाकू मारकर हत्या करने के बाद पवित्र स्थल को लेकर इस्राइल-फलस्तीन के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है। इस्राइल बचाव सेवा के प्रमुख ने बताया कि देर रात एक फलस्तीनी हलामिश बस्ती स्थित एक घर में घुस गया और तीन इस्रालियों की हत्या कर दी। देश की एक समाचार साइट का कहना है कि मारे गए लोगों में दो पुरुष और एक महिला है। सेना की ओर से जारी फुटेज में रसोई के फर्श पर खून बिखरा नजर आ रहा है।

इस्राइल टीवी के चैनल 10 ने कहा कि हमलावर एक किशोर है और उसने फेसबुक पर पोस्ट कर पवित्र स्थल में हो रही गतिविधियों के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। इस बीच फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने इस्राइल के साथ संबंधों पर विराम लगाने की घोषणा की, जिससे ट्रंप प्रशासन के लंबे समय से बंद पड़ी शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों को एक झाटका लगा है। कल यरूशलम के पश्चिमी तट पर ही हजारों फलस्तीनियों की इस्राइली सैनिकों के साथ झड़प हो गई थी। फलस्तीनियों ने टायर जलाये, पथराव किया और पटाखे फोड़े जबकि इस्राइली सैनिकों ने गोलीबारी की, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। इसमें तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Created On :   22 July 2017 4:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story