"स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी एप" से भरें बिल

smart electricity app launched by electricity department
"स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी एप" से भरें बिल
"स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी एप" से भरें बिल

टीम डिजिटल, जबलपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक "स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी एप" बनाया है. इस एप के जरिए कृषि पंप कनेक्शन समेत 9 तरह की सुविधाएं बिजली उपभोक्ताओं को मिलेंगी. एप से बिजली उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं. इससे पहले जनवरी में इस एप को लांच किया गया था, लेकिन तब बिल पेमेंट की सुविधा न होने से उपभोक्ता बिल पेमेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट का सहारा ले रहे थे.

इससे रीवा, सीधी, सतना, शहडोल और सागर सहित राज्य के 20 जिले के लोगों को पेमेंट की सुविधा मिलेगी.

ये मिलेंगी सुविधाएं
इस एप से बिजली कंपनी अब सभी प्रकार के कनेक्शन के आवेदन स्वीकार करेगी. एप पर आई शिकायतों का भी तत्काल समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन का आवेदन, निम्न दाब के नए कनेक्शन का आवेदन, निम्न दाब के कनेक्शन में नाम परिवर्तन का आवेदन, बिजली शिकायतों का निराकरण, कनेक्शन एवं बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी, उच्चदाब कनेक्शन की सेवाएं, कॉल सेंटर से सीधा संपर्क शामिल हैं.

Created On :   19 Jun 2017 12:09 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story