साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, बना दिया ये 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

South Africa beats Bangladesh by 10 wicket  creates world record
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, बना दिया ये 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, बना दिया ये 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच चल रही 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच रविवार को साउथ अफ्रीका के किंबरले में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम बांग्लादेश को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। पहला वनडे साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत लिया। ऐसा नहीं था, कि इस मैच में बांग्लादेश ने कम रन बनाए थे। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। जवाब में उतरी साउथ अफ्रिका ने सिर्फ 42.5 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 282 रन बनाकर ये टारगेट चेज कर लिया। 

अमला और डि कॉक ने किया हमला

बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 278 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 279 रन का टारगेट रखा। जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका ने 42.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 282 रन बनाकर पहला वनडे 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने शानदार पारी खेली। ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 145 बॉल में 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 168 रन बनाए। वहीं हाशिम अमला ने 112 बॉलों पर 110 रनों की पारी खेली। दोनों ही ओपनर के बीच 282 रन की पार्टनरशिप हुई। 

बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 282 रन की पार्टनरशिप की। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका बिना कोई विकेट गंवाए सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 279 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने बिना विकेट हासिल कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जब उसने श्रीलंका के खिलाफ 255 रन का टारगेट चेज किया था। 24 जून 2016 को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने 255 रनों का टारगेट बिना किसी नुकसान के हासिल किया था। 

अमला-डि कॉक ने तोड़ा अपनी टीम का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक ने 282 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के साथ दोनों खिलाड़ियों ने अपनी ही टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों ने जेपी डुमिनी और डेविड मिलर की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा। डुमिनी और मिलर ने 15 फरवरी 2015 को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में नॉटआउट 256 रन की पार्टनरशिप की थी। 

Created On :   16 Oct 2017 7:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story