इस बल्लेबाज ने वनडे में बनाए रिकॉर्ड 490 रन, मारे 57 छक्के

south african batsman Shane Dadswell record 490 in ODI match
इस बल्लेबाज ने वनडे में बनाए रिकॉर्ड 490 रन, मारे 57 छक्के
इस बल्लेबाज ने वनडे में बनाए रिकॉर्ड 490 रन, मारे 57 छक्के

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेन डैड्सवेल ने वनडे मैच में एक शानदार रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के क्लब मैच में महज 151 गेंदों पर 490 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। डैड्सवेल ने अपनी इस पारी में 27 चौके और 57 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। मजे की बात तो यह है कि उसने अपने बर्थडे पर यह कारनामा किया। आज डैड्सवेल का बर्थडे भी है।

50 ओवर के वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 2014 में 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। मगर शनिवार 18 नवंबर को डैड्सवेल की पारी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। डैड्सवेल की इस पारी के बदौलत उनकी टीम एनडब्ल्यू पुके ने पॉच डॉर्प के खिलाफ 50 ओवरों में 677/3 का बड़ा स्कोर बनाया।
 

मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज शेन डैड्सवेल ने एनडब्ल्यू पुके की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज किया था। इसके बाद देखते ही देखते इस बल्लेबाज ने पॉच डॉर्प टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। डैड्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में 57 छक्के उड़ाए, जबकि उनके खाते में 27 चौके रहे। विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले डैड्सवेल की पिछली पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने एक पारी में 42 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया था।

रोहित वनडे में लगाई दो बार डबल सेंचुरी

मालूम हो कि इससे पहले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलकर कीर्तिमान बनाया था। रोहित ने यह पारी कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेली थी। रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो बार डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के 200 नाबाद और वीरेंद्र सहवाग की 219 रनों की पारी को भी पीछे छोड़ दिया था।

Created On :   18 Nov 2017 5:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story