हाईकोर्ट ने श्रीनिवासन और निरंजन शाह को BCCI की विशेष मीटिंग में शामिल होने से रोका

Srinivasan and niranjan shah will not come in BCCI meeting after high court stay
हाईकोर्ट ने श्रीनिवासन और निरंजन शाह को BCCI की विशेष मीटिंग में शामिल होने से रोका
हाईकोर्ट ने श्रीनिवासन और निरंजन शाह को BCCI की विशेष मीटिंग में शामिल होने से रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह को दिल्ली हाईकोर्ट ने BCCI की 26 जुलाई को प्रस्तावित विशेष आमसभा में शामिल होने से रोक दिया। जज दीपक मिश्रा, एएम खानविलकर और धनंजय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय बेंच ने सोमवार को कहा कि विशेष आमसभा की बैठक में सिर्फ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ही हिस्सा लेंगे।

बेंच ने कहा कि सभी एसोसिएशन जज आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशें, कुछ मुद्दों को छोड़कर जहां तक व्यावहारिक हों, लागू करेगी। सदस्यता, चयनकर्ता और वोटों की संख्या से संबंधित मुद्दों पर शीर्ष कोर्ट में विचार किया जाएगा। बेंच ने इसके साथ ही इस मामले में अब 18 अगस्त को आगे सुनवाई करने का फैसला किया। बेंच ने कहा कि वह दो मुद्दों-राज्य एसोसिएशन द्वारा जहां तक व्यावहारिक हो, लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर अमल और शीर्ष कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति में उत्पन्न रिक्त स्थानों को भरने के लिए नामों पर विचार करेगी।

 

Created On :   24 July 2017 1:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story