दतिया से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में दो दिन चलेगी 8 सीटर फ्लाइट

Starting air service from Datia,8 seater flight will run for two days a week
दतिया से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में दो दिन चलेगी 8 सीटर फ्लाइट
दतिया से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में दो दिन चलेगी 8 सीटर फ्लाइट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दतिया हवाई पट्टी पर पहुंची इंदौर-भोपाल-दतिया फ्लाइट की पायलेट टीम का जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जोरदार स्वागत किया। 8 सीटर फ्लाइट हर शनिवार और सोमवार की सुबह दतिया जाकर शाम को वापस लौटेगी। दतिया में इंदौर से भोपाल होकर सप्ताह में दो दिन की सुविधा शुरू होने से पर्यटन विकास में मदद मिलेगी।  

नियमित हवाई सेवा का लाभ मिलने से देश-विदेश के पर्यटक भी भोपाल और इंदौर से सीधे हवाई मार्ग के जरिए दतिया पहुंच सकेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्य शासन के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया है। प्रभातम ऐवियेशन की ओर से 8 सीटर क्षमता के छोटे विमान का इंदौर से दतिया ढाई घंटे और भोपाल से दतिया सवा घंटे का सफर है।
 

Created On :   6 Aug 2017 4:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story