शेयर बाजार में आई गिरावट, भारतीय रु. 6 पैसा कमजोर

Stock market decline
शेयर बाजार में आई गिरावट, भारतीय रु. 6 पैसा कमजोर
शेयर बाजार में आई गिरावट, भारतीय रु. 6 पैसा कमजोर

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. बीते हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट आई है. सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. आईटी, बैंकिंग और रियल्टी कंपनियों के घरेलू शेयर बाजार गिरावट दर्ज की गई है. इंडेक्स 0.20 फीसदी से 1.5 फीसदी तक नीचे आया है, जिसमें NSE पर FMCG इंडेक्स शामिल नहीं है.

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31132 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 9620 के स्तर पर है। इससे पहले गुरुवार वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 58 अंक से गिरकर 31,213.36 अंक पर बंद हुआ था.


इससे भारतीय रुपया कमजोर होता दिखाई दे रहा है. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसा कमजोर होकर 64.27 के स्तर पर खुला है। वहीं, गुरुवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 64.21 के स्तर पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि इन्फोसिस के फाउंडर्स कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 3 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

Created On :   9 Jun 2017 5:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story