महीनेभर में तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला, 13 की मौत, 22 घायल

Taliban suicide bomb attack on Afghan forces kills 13
महीनेभर में तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला, 13 की मौत, 22 घायल
महीनेभर में तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला, 13 की मौत, 22 घायल

डिजिटल डेस्क,काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के नावा जिले में आत्मघाती हमला हो गया । हमले में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक नावा जिले में एक मानव बम हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी के पास खुद को बम से उड़ा लिया।  स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक मौत का आंकड़ा 13 हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 25 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में दो धमाके हुए थे जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब 50 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। गौरतलब है कि पिछले ही दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में हजारों और सैनिकों की तैनाती को हरी झंडी दी थी। इससे गुस्साए कई आतंकवादी संगठनों ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले का विरोध किया और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 2 अगस्त को अफगानिस्तान के हेरात शहर में भी एक मस्जिद में हुए बम धमाके में 29 लोग मारे गए थे। अगस्त महीने में अफगानिस्तान में यह तीसरा बड़ा बम धमाका है।

Created On :   28 Aug 2017 2:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story