जर्जर स्कूल, यहां 'हेलमेट' पहनकर बच्चों को पढ़ाते हैं टीचर्स

telangana govt school teachers wearing helmet in campus to protest
जर्जर स्कूल, यहां 'हेलमेट' पहनकर बच्चों को पढ़ाते हैं टीचर्स
जर्जर स्कूल, यहां 'हेलमेट' पहनकर बच्चों को पढ़ाते हैं टीचर्स

डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। बाइक चलाते समय हेलमेट पहना तो समझ आता है पर स्कूल में पढ़ाते समय हेलमेट का क्या काम? तो आपको बता दें कि तेलंगाना के स्कूल में टीचर्स हेलमेट पहन के आने के लिए मजबूर हैं।

तेलंगाना के मेडक जिले के जिला परिषद हाईस्कूल की इमारत काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में है। मानसून की शुरुआत से ही यहां की दीवारें लीक कर रही हैं। दीवारों पर लगे सीमेंट के पैच उखड़ रहे हैं। बारिश में छत टूटकर गिरने लगती है। ऐसे में खुद को बचाने के लिए शिक्षकों के साथ बच्चों को बाहर भागना पड़ता है। स्कूल में बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए क्लास से भागकर पेड़ के नीचे छुपना पड़ता है। स्कूल में 219 लड़कियों के साथ 664 छात्र पढ़ते हैं।

इन्हीं सब हालातों के खिलाफ प्रोटेस्ट करने के उद्देश्य से स्कूल टीचर्स हेलमेट पहनकर कर क्लासेस ले रहे हैं। सिर्फ क्लास ही नहीं स्टाफ रूम में भी सभी शिक्षक हेलमेट पहन कर ही बैठते हैं।

Created On :   23 July 2017 5:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story