IGI एयरपोर्ट पर फिर उड़ान शुरू, ड्रोन दिखने के बाद बंद हुआ था आवागमन

Temporarily stop flights at Indira Gandhi International Airport new delhi
IGI एयरपोर्ट पर फिर उड़ान शुरू, ड्रोन दिखने के बाद बंद हुआ था आवागमन
IGI एयरपोर्ट पर फिर उड़ान शुरू, ड्रोन दिखने के बाद बंद हुआ था आवागमन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर अचानक एक ड्रोन दिखाई देने से कुछ देर के लिए अस्थाई रूप से उड़ानें रोक दी गई थी, जिन्हें जांच के बाद फिर शुरु कर दिया गया है। इस मामले की सूचना ATC को दे दी गई है, जांच जारी है। ड्रोन दिखने के बाद दिल्ली आने वाले कई विमानों के मार्ग बदल दिए गए थे।

गौरतलब है कि आतंकी संगठनों द्वारा आए दिन दी जाने वाली धमकी को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारी काफी सतर्कता बरत रहे हैं। अचानक ड्रोन दिखने के बाद एयरपोर्ट के सभी तीन रनवे को बंद कर दिया गया था। वहीं ATC को सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से फ्लाइट ऑपरेशन भी रोक दिए गए थे। करीब आधे घंटे तक विमान सेवाएं बंद रहीं।

ड्रोन देखने वाला पायलट एयर एशिया इंडिया का है। गोवा से आते समय पायलट ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतरते वक्‍त ड्रोन देखा था। पायलट ने ड्रोन देखने के बाद नियमानुसार सबसे पहले इसकी सूचना एटीसी को दे दी थी। इसके साथ ही पायलट ने डायरेक्टर फ्लाइट ऑपरेशन्स एंड हेड ऑफ कॉरपोरेट एंड फ्लाइट सेफ्टी को पूरी रिपोर्ट सौंपी है। वहीं पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Created On :   20 Aug 2017 3:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story