बिजबेहरा में आतंकी हमला, जुनैद मट्टू सहित 3 आतंकियों के शव बरामद

Terrorist attack in Bijbehara, found three death bodies with mattu
बिजबेहरा में आतंकी हमला, जुनैद मट्टू सहित 3 आतंकियों के शव बरामद
बिजबेहरा में आतंकी हमला, जुनैद मट्टू सहित 3 आतंकियों के शव बरामद

श्रीनगर. मट्टू के ढेर होने से आतंकी बौखलाए हुए है. कश्मीर के बिजबेहरा में शनिवार की सुबह आतंकी हमला हुआ है. हमला अचानक हुआ, लेकिन जवानों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. वहीं लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकवादियों की शनिवार को लाशें बरामद कर ली गईं. सिक्युरिटी फोर्सेस ने शुक्रवार को साउथ कश्मीर में अनंतनाग जिले के अरवानी में इनका एनकाउंटर किया था. तीनों आतंकी एक घर में छिपे थे. सेना के जवानों ने लगातार नजर रखकर आतंकी को ढेर किया था.

सिक्युरिटी फोर्सेस को शुक्रवार सुबह 8 बजे अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. पहला फायर सुबह 10 बजे हुआ. फोर्सेस ने घेरा डालकर इंतजार किया. ऑपरेशन के दौरान लोगों ने फोर्सेस पर पथराव भी किया. इसके चलते पैलेट चलानी पड़ीं, जिसमें दो सिविलियन की भी मौत हो गई थी, 5 जख्मी हुए थे. बता दें कि 2016 में मट्टू ने अनंतनाग में दो पुलिसवालों को गोली मारी थी. तभी से उस पर खूफिया एजेंसी की नजरें थीं. इसके बाद घाटी में हालात सुधरने की उम्मीद है. सेना ने फिलहाल पूरे इलाके का घेराव किया है.


Created On :   17 Jun 2017 8:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story