आज ITR फाइल करने का आखिरी मौका, अब चूके तो होगी भारी दिक्कत

The last chance to fill ITR today if missed These losses may occur
आज ITR फाइल करने का आखिरी मौका, अब चूके तो होगी भारी दिक्कत
आज ITR फाइल करने का आखिरी मौका, अब चूके तो होगी भारी दिक्कत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने 31 जुलाई को ITR फाइल करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया था, जो आज खत्म हो रही है। फाइनेंशियल इयर 2016-17 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का आज आखिरी मौका है। अगर आज आप चूक गए, तो फिर बाद में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। IT डिपार्टमेंट ने "आयकर सेतु" एप भी लॉन्च की है, जिसकी मदद से टैक्सपेयर्स आसानी से अपना ITR फाइल कर सकते हैं।  

दिनभर खुले रहेंगे ऑफिस

आमतौर पर शनिवार को सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं, लेकिन आज ITR फाइल करने का लास्ट डे है। इस वजह से सरकारी ऑफिस पूरा दिन खुले रहेंगे। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जब ITR फाइल करने की लास्ट डेट थी तो लोगों को ITR फाइल करने में दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने में भी हैवी ट्रेफिक की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

आज चूके तो होंगे ये नुकसान

1. अगर आज आप रिटर्न फाइल करने से चूक जाते हैं, तो आपको कई परेशानी हो सकती है। अगर आपने नोटबंदी के दौरान 8 नवंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक 2 लाख या इससे ज्यादा का अमाउंट अपने अकाउंट में डिपॉजिट किए हैं, तो आपको हर हाल में ITR फाइल करना होगा। ऐसा नहीं करने पर IT डिपार्टमेंट आपको नोटिस भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है। 

2. अगर आप आज रिटर्न फाइल नहीं कर पाए तो आपको खुद के चुकाए एडवांस टैक्स और TDS पर अप्रैल से जुलाई तक का ब्याज नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप बिजनेस, कैपिटल गेंस और अन्य इनकम सोर्स से होने वाले नुकसान या घाटे को नहीं दिखा सकते। 

कैसे भरें ऑनलाइन ITR?

अगर आप अपना रिटर्न ऑनलाइन फाइल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IT की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर रजिस्टर्ड करें। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो फिर आप डायरेक्ट लॉग-इन करें। इसके बाद e-file टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपको प्रीपेयर एंड सबमिट ITR पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करके आप अपना ITR फाइल कर सकते हैं। यहां पर आपको आपके आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और अन्य जानकारियां देनी होगी। 
 

Created On :   5 Aug 2017 6:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story