नदियां नहीं होगी प्रदूषित, पूजन सामग्री विसर्जन के लिए नपा चलाएगी 'पूजा सामग्री रथ'

The municipality will run the chariot to save the rivers from pollution.
नदियां नहीं होगी प्रदूषित, पूजन सामग्री विसर्जन के लिए नपा चलाएगी 'पूजा सामग्री रथ'
नदियां नहीं होगी प्रदूषित, पूजन सामग्री विसर्जन के लिए नपा चलाएगी 'पूजा सामग्री रथ'

डिजिटल डेस्क,नरसिंहपुर।During Navratri, the worship material used in Durga pandals and houses is immersed in Narmada and other rivers. To save the rivers from being polluted, the municipality has launched a new operation. नगरपालिका पूजा सामग्री रथ चलाकर सामग्री एकत्रित करेगी। नपा चौराहा महालक्ष्मी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। 

गौरतलब है कि नवरात्रि में पूजन सामग्री (नारियल के छिलके, फूल मालाओं) को नर्मदा समेत अन्य नदियों में विसर्जित किया जाता है। जिसके चलते इस दौरान नदियों में प्रदूषण बढ़ जाता है। नगरपालिका यह सामग्री एकत्रित कर कुंडों में उसे प्रवाहित करेगी। रथ को रवाना करने के दौरान नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि पंडित नीरज महाराज, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव नारायण पटैल, भाजपा नेता विक्रांत पटैल, सीएमओ किशन ठाकुर, पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य विवेक रेजा, नीरज ठाकुर, साकेत नगरिया, गोलू नेमा, गौरव तिवारी समेत नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद थे।

नगर पालिका नरसिंहपुर ने शहर के विभिन्न पार्को जिसमें शंकराचार्य वार्ड स्थित गौरीशंकर पार्क, नरसिंह वार्ड स्थित मंशाराम पार्क, सुभाष वार्ड स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस पार्क में साफ सफाई कार्य कर कचरा हटवाया गया। इस दौरान बच्चों के खेलने वाले झूले फिसलपट्टी आदि का सुधार कार्य कराया गया। इसी दिन महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड में अभियान के दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं डस्टबिन का उपयोग करने की सलाह दी गई।

Created On :   23 Sep 2017 8:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story