यूपी : रामायण पाठ के दौरान दलितों के मंदिर से दूर रहने का फरमान

the Priest tells dalits to stay at home during Ramayana paath
यूपी : रामायण पाठ के दौरान दलितों के मंदिर से दूर रहने का फरमान
यूपी : रामायण पाठ के दौरान दलितों के मंदिर से दूर रहने का फरमान

डिजिटल डेस्क,कानपुर। जहां यूपी के सीएम योगी सबको साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग को बराबरी का दर्जा देने की बात कर रहे हैं। वहीं कानपुर के हमीरपुर जिले के मौदाहा कस्बे के गदाहा गांव में रामायण पाठ को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल मंगलवार को एक पुजारी ने मंदिर के बाहर अगले 10 दिनों तक रामायण पाठ के दौरान दलितों को मंदिर से दूर रहने के लिए नोटिस चिपका दिया। साथ ही नोटिस में दलित समुदाय को चेतावनी दी गई थी कि पाठ के दौरान मंदिर में प्रवेश न करें। 

गांव के दलितों का कहना है कि किसी भी धार्मिक कार्य के दौरान उनके समुदाय के लोगों को बाहर रखा जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि दलित बुरा संयोग लेकर आएंगे। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने मंदिर के बाहर चेतावनी भरे अंदाज में दलितों को 10 दिनों तक रामायण पाठ के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था। 

एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा, "इस मामले मे पूरी जांच की जाएगी। अगर इसमें पुजारी दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"

Created On :   23 Aug 2017 5:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story