पिता ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो अपने ही घर में लगा दी आग

the son fired house when father denied to gave money for wine
पिता ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो अपने ही घर में लगा दी आग
पिता ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो अपने ही घर में लगा दी आग

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत हिनौती गांव में कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए पिता से रूपए की मांग पूरी न होने पर अपना ही घर फूंक डाला, जिसकी शिकायत पर कायमी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर ने बताया कि सौखीलाल कोल 19 वर्ष को शराब पीने की आदत है जिसके लिए आए दिन घर में गाली-गलौज हंगामा करता रहता था, 11 अक्टूबर को  उसने नशाखोरी के लिए पिता कल्लू कोल से रूपए मांगे तो पिता ने मना कर दिया जिससे नाराज होकर दोपहर करीब 2 बजे मिट्टी का तेल उड़ेलकर घर में आग लगा दिया जिससे पूरी गृहस्थी देखते ही देखते तबाह हो गई। तब कल्लू ने थाने पहुंचकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर धारा 436 आईपीसी का मुकदमा पंजीबद्ध कर पड़ताल की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह आरोपी को हिनौती गांव में छापा मारकर पकड़ लिया गया, जिसे जेएमएफसी कोर्ट अमरपाटन में पेश कर जेल भेज दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ एएसआई एसएल रावत, आरक्षक रवि पांडेय, गुलरेज खान व गणेश कुम्हरे शामिल रहे।
कलयुगी बेटे ने  पिता और पुत्री को उतरा मौत की घाट- सीधी थाना चुरहट के पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत ग्राम मनकीसर में एक कलयुगी युवक ने धारदार हथियार से अपने पिता व 5 वर्ष  की मासूम बेटी की हत्या कर दी।मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष साहू ने धारदार हथियार से अपने पिता दुलारे साहू व मासूम पुत्री राजकुमारी उम्र 5 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद गावँ सहित क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ने आईपीसी का मुकदमा पंजीबद्ध कर पड़ताल की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेमरिया पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

 

Created On :   14 Oct 2017 10:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story