इंडिया-पाकिस्तान के वो 14 मुकाबले, जब भारत ने PAK को चटाई धूल

those matches between india vs pakistan when India defeats Pak badly
इंडिया-पाकिस्तान के वो 14 मुकाबले, जब भारत ने PAK को चटाई धूल
इंडिया-पाकिस्तान के वो 14 मुकाबले, जब भारत ने PAK को चटाई धूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और पाकिस्तान जब भी भिड़ते हैं, तो उसका रोमांच अलग ही बढ़ जाता है और जब बात क्रिकेट की हो, तो ये रोमांच एक-दो नहीं बल्कि 10 गुना तक बढ़ जाता है। हाल ही में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर बयान दिया है। इसक बाद कांग्रेस लीडर शशि थरूर भी इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पैरवी करते नजर आए। अब हाल ही टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन और दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने भी इंडिया-पाक के बीच क्रिकेट मैच कराने की बात कही है। इसलिए आज हम आपको इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए कुछ उन चुनिंदा मुकाबलों के बारे में बताएंगे, जब टीम इंडिया ने पाक टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया था, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि बिशन सिंह बेदी ने क्या कहा था? 

Image result for bishan singh bedi

हाल ही में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन बिशन सिंह बेदी ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं होने पर अपनी निराशा जताई थी। बेदी का कहना था कि अगर दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा रही है, तो क्या इससे आतंकवाद कम हो गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि मौजूदा समय में देशभक्ति की परिभाषा ही पाकिस्तान विरोधी होना बन गई है। जो सही नहीं है। अगर मैं इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की मांग कर रहा हूं, तो मैं कोई भारत विरोधी बात नहीं कर रहा हूं।

1. 1992 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच 4 मार्च को सिडनी में मैच हुआ था। इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 173 रन ही बना सका।

2. 9 मार्च 1996 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में इंडिया-पाकिस्तान फिर भिड़े। इस मैच में भी इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए। पाकिस्तान इस बार भी 248/9 ही बना सका।

Image result for india vs pakistan cricket

3. 8 जून 1999 के वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत मैनचेस्टर में हुई। इस मुकाबले में भारत ने 227 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। जबकि पाकिस्तान 180 रन पर आल ऑउट हो गया। भारत ने ये मुकाबला 47 रन से जीत लिया।

4. 2003 के वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत 1 मार्च को सेंचुरियन में हुई। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन 7 विकेट खोकर बनाए। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना दिए। इस मैच में भारत 6 विकेट से जीत गया।

5. चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में इंडिया-पाकिस्तान 19 सितंबर को आमने-सामने रहे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 49.5 ओवर में 200 रन बनाए। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए और ये मुकाबला पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत लिया।

6. 24 सितंबर 2007, वर्ल्ड टी-20 का फाइनल मैच इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में इंडिया ने 157 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 152 रन ही बना सका और भारत ये मैच 5 रन से जीत गया।

7. 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर इंडिया पाकिस्तान 26 सितंबर को भिड़े। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302/9 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 248 रन बनाए। और ये मुकाबला पाकिस्तान ने 54 रनों से जीत लिया।

8. 30 मार्च 2011 को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल दोनों टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 260/9 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 231 रन ही बना सका। भारत ने ये मैच 29 रन से जीत लिया।

Image result for india vs pakistan cricket

9. 30 सितंबर 2012 को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर भिड़े। इस मैच में पाकिस्तान ने 128 रन बनाए। जबकि इंडिया ने ये 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना दिए। ये मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया।

10. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला 15 जून को हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए और भारत ने 102/2 रन बनाए। डक वर्थ लुईस नियम से ये मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया।

11. टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला 21 मार्च को हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने 130/7 रन बनाए। जिसके जवाब में इंडिया ने 18.3 ओवर में ही 131/3 बना दिए। इस मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया।

12. 2015 के वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को एडिलेड में हुआ। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 300 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में ही 224 रन पर सिमट गई। इस मैच को इंडिया ने 76 रनों से जीत लिया।

Image result for india vs pakistan cricket

13. 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान 19 मार्च को भिड़े। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। जबकि इंडिया ने 4 विकेट खोकर 119 रनों के टारगेट पूरा कर लिया। इस मैच में भारत 6 विकेट से जीत लिया।

14. 4 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने आए। इस मैच में इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 319/3 रन बनाए और पाकिस्तान सिर्फ 164 रन ही बना सका। भारत ने ये मुकाबला 124 रनों से जीत लिया। हालांकि इसी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 18 जून को इन दोनों टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को 339 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 30.3 ओवरों में ही 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच को पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत लिया था। 

Created On :   7 Dec 2017 7:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story