पेंच नेशनल पार्क : गांवों में बाघ के कारण दहशत

Tiger panic in villages, engaged with Pench National Park
पेंच नेशनल पार्क : गांवों में बाघ के कारण दहशत
पेंच नेशनल पार्क : गांवों में बाघ के कारण दहशत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क से लगे चौरई ब्लॉक के टाप, हलाल, मेघदौन ,हथनी,परसोली समेत आसपास के गांवों में बाघ से दहशत है। वनविभाग के अधिकारियों को इन जगहों पर तीन अलग-अलग बाघों की लोकेशन मिली है। अधिकारियों ने सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

बाघ की लोकेशन मिलने के बाद अधिकारियों ने लोगों को रात के वक्त आग जलाकर रखने, मवेशियों को जंगल में न चरने जाने देने की बात कही है। इसके अलावा पेंच पार्क SDO ने सभी टीमों को बाघ की लोकेशन वाले क्षेत्रों में गश्ती के साथ, वन अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। SDO ने टाप समेत आसपास में गांवों में बिजली आपूर्ति बंद रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिखा है, ताकि शिकारी बिजली करंट फैलाकर बाघों का शिकार न कर सके। पूर्व में भी इस क्षेत्र में करंट फैलाकर बाघ समेत अन्य वन्यप्राणियों के शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी है।

पेंच पार्क के एसडीओ भारती ठाकरे का कहना है कि बाघों की मूवमेंट और पगमार्क की सूचना के बाद गश्ती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा MPEB को बिजली आपूर्ति बंद रखने के लिए पत्र लिखा है, ताकि बाघों की सुरक्षा हो सके।

Created On :   28 July 2017 4:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story