'टॉयलेट एक प्रेमकथा' पर गाना चोरी करने का मामला : जबलपुर के गीतकार की याचिका खारिज

Toilet ek Premkatha : Jabalpurs songwriters petition dismissed
'टॉयलेट एक प्रेमकथा' पर गाना चोरी करने का मामला : जबलपुर के गीतकार की याचिका खारिज
'टॉयलेट एक प्रेमकथा' पर गाना चोरी करने का मामला : जबलपुर के गीतकार की याचिका खारिज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा" का गीत "हंस मत पगली प्यार हो जाएगा" को चोरी किए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। गुरुवार को जस्टिस वंदना कसरेकर ने जबलपुर के गीतकार नवीन जोशी की याचिका को सुनवाई योग्य ना मानते हुए कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो इस मुद्दे को लेकर वे सिविल सूट दायर कर सकते हैं।

इस मामले में याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के एक गाने में "हंस मत पगली प्यार हो जाएगा" पंक्ति का बार-बार उपयोग किया गया है। याचिकाकर्ता का दावा था कि यह गाना उनके द्वारा लिखा गया है और फिल्म निर्माता ने बिना उनकी अनुमति या सहमति के उनका गाना इस फिल्म में ले लिया। इसको लेकर याचिकाकर्ता ने पहले फिल्म निर्माता कंपनी वायाकॉम-18 को लीगल नोटिस भेजा था। इसके जवाब में कंपनी का कहना था कि फिल्म के कथानक-गीत आदि के राइट्स विभिन्न कंपनियों के माध्यम से खरीदे गए हैं और इसमें पहले स्थान पर नई दिल्ली की क्रिराज एन्टरटेनमेंट प्रा.लि. है। उसी कंपनी ने अन्य लोगों से राइट्स खरीदे थे। 

इसके बाद कंपनी ने हाईकोर्ट में केविएट दायर की थी। कंपनी द्वारा दिए गए गोलमोल जवाब को चुनौती देकर याचिकाकर्ता ने यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। विगत 27 जुलाई को सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Created On :   3 Aug 2017 5:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story