गोंडवाना एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, कोई हताहत नहीं

Tractor collided with Gondwana Express, no casualties
गोंडवाना एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, कोई हताहत नहीं
गोंडवाना एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, कोई हताहत नहीं

टीम डिजिटल, जबलपुर. जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रैक्टर से टकरा गई. दुर्घटना शुक्रवार की है. रेलवे यार्ड जबलपुर में हदासे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ के अमले ने मौके पर पहुंच दो ट्रैक्टर चालकों सहित रेल विद्युतीकरण करने वाली ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है.

आरपीएफ के मुताबिक हादसा लापरवाही के चलते हुआ हैं. दरअसल, रेलवे यार्ड की लाइनों के पास ईसी कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे हैं. ठेका कंपनी के ट्रैक्टरों के चालक ट्रेक्टर खड़ा कर वहां से नदारद थे. साथ ही रेल अधिकारी गायब रहे. इसी बीच गोंडवाना एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लगाने के लिए शंटिंग की गई. जिससे जमीन में कंपन हुआ और एक ट्रैक्टर आगे बढ़कर गोंडवाना के इंजन से टकरा गया. वहीं रेलवे यार्ड में घटना होने से गोंडवाना एक्सप्रेस के इंजन में एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ हैं. घटना के कारण गोंडवाना सहित अंबिकापुर, उदना एक्सप्रेस लेट हो गईं. मामले की सीआरपीएफ ुलिस जांच कर रही हैं.

Created On :   24 Jun 2017 3:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story