अब परिवहन अधिकारी जांचेंगे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति

Transport officers will check The Presentation of School
अब परिवहन अधिकारी जांचेंगे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति
अब परिवहन अधिकारी जांचेंगे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, छिंदवाड़ा। स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाना है। 5 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे का नामांकन, स्कूल में बच्चों की एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा स्कूल परिसर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर जेके जैन ने जिले के 101 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। 

यह अधिकारी 15 जुलाई तक अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक की शालाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति शाला की व्यवस्थाओं, गुणवत्ता आदि की जांच एवं शाला में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु प्रयास करेंगे। अधिकारी प्रति सप्ताह कम से कम चार शासकीय शालाओं मे पहुंचेंगे।

Created On :   29 Jun 2017 7:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story